गत्ते के डिब्बे में थे बेटी की खोपड़ी के हिस्से, पकड़ते हुए मां-बाप कांप रहे थे

इससे भयावह और क्या होगा. एक बदनसीब मां-बाप को 18 साल बाद अपनी बेटी के अवशेष सौंपे जा रहे हों. सोचकर ही आप हिल जाएंगे, वो मंजर कैसा रहा होगा. कासरगोड की अदालत से एक छोटा सा गत्ते का डिब्बा जब एक दंपति अपने हाथों में ले रहा था, वे कांप रहे थे. दुख क

4 1 12
Read Time5 Minute, 17 Second

इससे भयावह और क्या होगा. एक बदनसीब मां-बाप को 18 साल बाद अपनी बेटी के अवशेष सौंपे जा रहे हों. सोचकर ही आप हिल जाएंगे, वो मंजर कैसा रहा होगा. कासरगोड की अदालत से एक छोटा सा गत्ते का डिब्बा जब एक दंपति अपने हाथों में ले रहा था, वे कांप रहे थे. दुख की सीमा नहीं थी. आंखों से आंसू बह रहे थे. उस डिब्बे में उनकी प्यारी बिटिया की खोपड़ी के कुछ हिस्से थे, जिसकी 18 साल पहले हत्या कर दी गई थी.

2006 में गोवा में क्या हुआ था

उस समय साफिया 13 साल की थी. पुलिस के मुताबिक 13 साल की सोफिया की दिसंबर 2006 में गोवा में हत्या कर दी गई थी. उस समय वह कासरगोड के एक ठेकेदार के. सी. हमसा के घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी. पुलिस ने बताया कि वह कथित तौर पर रसोई में गंभीर रूप से जल गई थी और सजा के डर से हमसा ने लड़की की हत्या कर दी.

उसने शरीर के टुकड़े किए

हमसा ने बच्ची के शरीर को टुकड़ों में काटा और गोवा में एक निर्माणाधीन बांध स्थल पर फेंक दिया. शव के टुकड़े 2008 में बरामद हुए थे. पुलिस ने बताया कि बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और एक स्थानीय अदालत ने उसे 2015 में मौत की सजा सुनाई.

हालांकि केरल उच्च न्यायालय ने 2019 में उसकी सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया. अदालत द्वारा दोषी को सजा दिए जाने के बाद माता-पिता को लगा कि उनकी बेटी कम से कम औपचारिक, सम्मानजनक अंतिम संस्कार की हकदार थी.

कर्नाटक के कुर्ग से ताल्लुक रखने वाली लड़की का परिवार चाहता था कि अदालत उनकी बेटी के शव के टुकड़े सौंप दे ताकि वे अपने धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर सकें. केरल में कासरगोड मुख्य सत्र अदालत ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए सोमवार को उन्हें लड़की की खोपड़ी सौंप दी. (भाषा इनपुट)

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Police Ka Result 2024: बिहार पुलिस भर्ती का परिणाम जारी, सिर्फ इन अभ्यर्थियों को मिलेगा आरक्षण का लाभ

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, पटना। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने गुरुवार को बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 पदों (Bihar Police Result 2024) के लिए श्रेणीवार लिखित परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों की संख्या व रोल नंबर जारी कर दिया है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now